Follow Us:

शिमला के ऊपरी इलाकों में फ़िर बर्फ़बारी से वाहनों के पहिए थमे

पी. चंद, शिमला |

बर्फ़बारी के बाद नारकण्डा सड़क पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही के लिए ठप हो गई है। हालांकि कुफ़री , चौपाल औऱ खड़ापत्थर सड़क वाहनों के लिए खोली तो है। लेकिन फ़िसलन के कारण यहां भी वाहन नहीं चल रहे है। शिमला में अभी भी मौसम पूरी तरह से साफ़ नहीं हो पाया है।

शिमला शहर में सुबह आसमान पर हल्के बादल छाए हुए है। जिनके बीच सूर्यदेव दर्शन दे रहे है। बीते रोज शिमला के ऊपरी इलाकों सहित कुल्लू, कांगड़ा, स्पिति, चम्बा औऱ किन्नौर जिलों में भी बर्फ़बारी रिकॉर्ड की गई जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई। सोलन में तो जमकर ओलावृष्टि हुई। शिमला का अधिकतम तापमान 15 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।