हिमाचल प्रदेश में दो दिन में ही चार बार भूकंप आने से लोगों में दहशत बनी हुई है। हालांकि भू-विज्ञानियों का मानना है कि भूकंप के छोटे झटके राहत देने वाले होते हैं। लेकिन लोगों में दहशत का महौल बना हुआ है। चंबा में भी भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। तो वहीं, शनिवार सुबह 4:41 बजे फिर से धरती पर हलचल हुई। यह झटके लाहौल स्पीति और कुल्लू जिले में आए।
इससे कहीं से कोई जानी नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन लोगों में डर अवश्य बना हुआ है। लेकिन आज सुबह 10:13 मिनट पर फिर शिमला में फिर एक बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी 3.2 तीव्रता मापी गई है। इस की गहराई 5किमी मापी गई है।