कांग्रेस नेता और पार्टी के स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह ने मोदी सरकार की प्रदेश में सस्ती हवाई सेवा पर तंज कसा है। सिंह ने कहा कि आज मौजूदा दौर में दिल्ली से लंदन का हवाई सफर सस्ता है जबकि, दिल्ली से शिमला का सफर महंगा है। दिल्ली से शिमला और वापसी का किराया 38 हजार रुपये है। सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था, कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई जहाज में सफर कर सकेगा। लेकिन, इस भारी भरकम किराए में हवाई चप्पल वाला कैसे सफर करेगा, यह जवाब प्रदेश की जनता मांग रही है।
सिंह ने कहा कि हिमाचल की जनता मोदी सरकार से जवाब मांग रही है कि हिमाचल से लेह तक बिछने वाली रेल लाइन आज तक क्यों नहीं बिछाई गई। जबकि, नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान हिमाचल की जनता से वायदा किया था।
सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया, कि प्रदेश में पर्यटन के लिए केंद्र सरकार ने क्या किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हर वर्ष दो करोड़ नौकरियां देने की बात कही थी, जो झूठी निकली। युवाओं को रोजगार तो नहीं मिला बल्कि लोग बेरोजगार हो गए। वहीं, इस दौरान कांग्रेस नेता और पंजाब के विधायक विजेंद्र सिंगला ने कहा कि नोट बंदी और जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। जिसका जबाव देश की जनता मोदी सरकार से मांग रही है।