कांग्रेस के युवा सांसद दिपेंद्र हुड्डा ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। हुड्डा ने पीएम मोदी पर ये आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जनता के खिलाफ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और सीएसटी जैसी जन विरोधी नितियों ने आज देशवासियों की दिक्कतें बढ़ाई हैं जिसका जवाब मोदी सरकार को जनता देगी।हुड्डा ने कहा कि पिछले 60 वर्षों में जनता ने बीजेपी को केंद्र की सत्ता से दूर रखा है, ऐसे में अब केंद्र की बीजेपी सरकार जनता से उन्हें 60 साल तक सत्ता से दूर रखने का बदला ले रही है। हुड्डा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हिमाचल की जनता बीजेपी के झूठ और फूट की राजनीति का जवाब देगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है।
हुड्डा ने कहा कि आजाद भारत में रोजगार बढऩे की बजाय बेरोजगारी बढ़ी है, जिसका केंद्रीय श्रम मंत्रालय के आंकड़ों से खुलासा हुआ है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने अपने सभी चुनावी वायदे पूरे किए हैं। बेरोजगारी भत्ता यहां दिया जा रहा है। इसी तरह हिमाचल शिक्षा में अव्वल है और प्रदेश का संपूर्ण विकास कांग्रेस राज में यहां सुनिश्चित हुआ है। इसके साथ ही हुड्डा ने केंद्र सरकार को किसान और बागवान विरोधी सरकार करार दिया। उन्होंने कहा कि किसानों और बागवानों के हितों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवल झूठी घोषणा की है।