वन परिक्षेत्र चुवाड़ी की परसियारा वन बीट में वन माफिया द्वारा चीड़ के 192 पेड़ों को काटे जाने के उपरांत वन विभाग ने ड्यूटी में कोताही बरतने वाले वन पाल और वन रक्षक को निलंबित कर दिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए डीएफओ डल्हौजी नितिन पाटिल ने बताया कि परसियारा वन बीट में हुए अवैध कटान पर वन विभाग ने विभागीय कार्रवाई अमल में लाते हुए मनहुता ब्लॉक के वन पाल अजय कुमार और परसियारा वन बीट के वन रक्षक सोमदत्त को निलंबित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि 25 फरवरी को परसियारा वन बीट में हुए उक्त अवैध कटान के 8 दिन बाद वन विभाग ने लकड़ी को जंगल के नाले से बरामद किया था। हालांकि वन विभाग की टीमें नाकाबंदी कर रही हैं लेकिन वन माफिया अभी तक पकड़ से दूर हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी चुवाड़ी बुशहरा राम ने बताया कि वन विभाग की टीम ने अवैध कटान की लकड़ी तो बरामद कर ली है लेकिन अभी तक इस अवैध कटान में शामिल वन माफिया का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
वहीं, डीएसपी डल्हौजी रोहिन डोगरा का कहना है कि अवैध रूप से पेड़ काटने वालों का पुलिस पता लगा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलिस उन्हें पकड़ कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।