जिला बिलासपुर में शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहने वाले मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं के 116 मेधावी बच्चों को लैपटॉप मिले हैं। जिनमें दसवीं कक्षा के 40 और 12वीं में विज्ञान संकाय के 76 बच्चों को यह सौगात मिली है। स्कूल के बच्चों को यह लैपटॉप सरकार की श्रीनिवास रामानुजन छात्रवृति डिजिटल योजना के तहत मिले है।
दावा है कि इस योजना के तहत मिलने वाले लैपटॉप प्रदेशभर के स्कूलों में सबसे अधिक मिनर्वा स्कूल के मेधावी बच्चों को मिले हैं। स्टूडेंट्स की इस उपलब्धि से गदगद स्कूल प्रबंधन ने मंगलवार को सादा समारोह का आयोजन कर मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मिनर्वा स्कूल के प्रिंसीपल प्रवेश चंदेल ने बताया कि बच्चों और शिक्षकों की मेहनत के अलावा अभिभावकों के विश्वास से स्कूल दिन प्रतिदिन ऊंचाइयां चूम रहा है। सरकार की श्रीनिवास रामानुजन छात्रवृति डिजिटल योजना के तहत स्कूल के 116 बच्चों को लैपटॉप मिले हैं।