Follow Us:

गुजरात मॉडल पर राहुल का हल्ला बोल…

समाचार फर्स्ट डेस्क |

गुजरात चुनाव में कांग्रेस लगातार आक्रामक रूख अख्तियार किए हुए है। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के भरूच रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी नीतियों पर घेरा। राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात में युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं, किसान रो रहा है, पानी की किल्लत से गुजरात गुजर रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी कह रहे हैं कि गुजरात मॉडल हिट है।

राहुल ने नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया नारे पर तंज कसते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी ने साल में 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वायदा किया था, चीन में हर रोज 50 हजार युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है और यहीं नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया में हर रोज भारत में 450 युवाओं को रोजगार मिलता है।

भरुच और सूरत के अपने 3 दिवसीय दौरे की शुरुआत करते हुए ,राहुल ने मोदी सरकार पर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया। राहुल ने कहा कि समाज का हर वर्ग परेशान है, सिर्फ उद्योगपति ही हैं जिन्हें कोई समस्या नहीं है, क्योंकि उन्हें सरकार का पूरा साथ मिला है। जनता नोटबंदी और जीसटी की मार से त्रस्त है। राहुल ने कहा कि गुजरात  में पानी नहीं है, आदिवासियों का पानी उद्योगपतियों को दिया जा रहा है, उद्योगपतियों को  33 हजार करोड़ रुपया फ्री में ही बैंक लोन दिया गया, इतने में गुजरात के हर किसान का कर्ज माफ किया जा सकता था।

राहुल अपने भाषण दौरान काफी आक्रामक दिखे,उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग अपने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा चाहते हैं, लेकिन शिक्षा संस्थानों पर उद्योगपतियों का कब्जा है,राज्य में 30 लाग लोग बेरोजगार हैं,रोजगार नहीं ,लेकिन मोदी जी कह रहे हैं कि पूरे दुनिया में गुजरात मॉडल हिट है।