जयराम सरकार के बजट पर पूर्व कांग्रेस मंत्री जीएस बाली ने प्रतिक्रिया दी है। जीएस बाली ने कहा कि इस बजट से सरकार की उदासीनता और अनुभव की कमी साफ झलकती नज़र आई। कर्ज में चल रही सरकार किस तरह का बजट लेकर आ सकती है ये सबको पता है और ये कर्ज में डूबी सरकार है। ऐसे में लोगों को इस सरकार से कोई बड़ी अपेक्षा भी नहीं है।
जीएस बाली ने कहा की सबसे बड़ा मुद्दा बेराजगारी है और इस मोर्चे पर सरकार पूरी तरह विफल नजर आ रही है। रोजगार कहां से पैदा करना है इसको लेकर बजट में कहीं कोई चर्चा नजर नहीं आई। बजट में नई नौकरियों की बात तो सरकार ने कर दी लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया है। जो पिछले लंबित मामले हैं और सीबीआई तक की जांच जिन मामलों की चल रही है। हजारों युवाओं की नौकरियां इन जांच की वजह से प्रभावित हो रही हैं और सरकार इस मामले में क्या करने जा रही है?
उन्होंने कहा कि टूरिज्म को प्रदेश में बढ़ावा देने के लिए सरकार को महत्वपूर्ण कदम बढ़ाना उठाने चाहिए थे, लेकिन बजट में कोई ऐसा प्रावधान नहीं है। हालांकि टूरिज्म एक ऐसी इंडस्ट्री है जो खुद ही लोगों को रोजगार देती है। अगर पर्यटन प्रदेश में बढ़ता है तो रोजगार भी बड़े स्तर पर बढ़ सकता है। लेकिन सरकार ने इस दिशा में भी कोई विशेष काम नहीं किया। इस बजट को कुल मिलाकर हम प्रदेश के युवाओं को ठगने वाला बजट कह सकते हैं क्योंकि इसमें किसी को कुछ विशेष हासिल होने वाला नहीं है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को इस बजट से कोई लाभ नहीं हुआ। युवाओं को रोजगार कहां से मिलेगा इसका कोई प्रावधान इस बजट में नहीं हुआ। जिस तरह की योजनाएं किसानों और बागवानों के लिए सरकार लेकर आई है या स्मार्ट स्कूल बनाने की बात कर रहे हैं तो धरातल पर क्या होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन फिलहाल कांग्रेस की दृष्टि से यह बजट पूरी तरह दिशाहीन है। याद रहे कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज अपना तीसरा बजट पेश किया। वितीय वर्ष 2020-21 का ये बजट 49 हज़ार 131 करोड़ का है।