जिला हमीरपुर में एनएसयूआई ने हमीरपुर महाविद्यालय में खराब पड़े वॉटर कूलर को ठीक करने और उनमें जमी गंदगी को साफ करने के लिए हमीरपुर कॉलेज की प्राचार्य का घेराव किया। गौरतलब है कि हमीरपुर कॉलेज में स्थापित वॉटर कूलरों के ना तो ढक्कन बंद होते हैं और ना ही समय पर इनकी सफाई होती। जिससे किसी भयंकर बीमारी के फैलने की संभावना लगातार बनी रहती है।
जिला अध्यक्ष टोनी ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में पहले ही करोना वायरस का खतरा मंडराया हुआ है ऊपर से कॉलेज प्रशासन द्वारा इस तरह की लापरवाही किसी बड़ी बीमारी को आमन्त्रित करते हुए नज़र आ रही है। एनसीआर में कितने पहले भी कई बार प्रशासन को इस बारे में ध्यान देने के लिए कहा था, लेकिन कुछ समय के बाद प्रशासन वही प्रणाली बना लेता है।
उन्होंने बताया कि सब तो तब हो गई जब प्रशासन वॉटर कूलर के ढक्कन तक ठीक नहीं करवाए थे और उप्पर से मिट्टी की मोटी परत कूलर में जमा हुई थी। एनएसयूआई ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यदि प्रशासन इस पर जल्दी कोई कार्रवाई नहीं करता है तो एनएसयूआई प्रिंसिपल का घेराव करेगी और एनएसयूआई के साथी स्वंय पानी की टकियों की सफ़ाई करेंगे।