कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने अगामी वित्त वर्ष 2020-21 के आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राठौर ने कहा कि बजट में नया कुछ भी नहीं है। बजट में किसी भी वर्ग को कोई राहत भी नहीं है। बजट में आंकड़ो के मायाजाल में बनाया गया यह बजट केवल मात्र एक औपचारिकता ही लगती है, क्योंकि इसकी न तो कोई दिशा है न ही दशा। बजट में राजस्व बढ़ाने के कोई पुख़्ता इंतजाम नहीं है। किसनों, बागवानों की पूरी तरह अनदेखी है। कर्मचारियों को भी कोई राहत नहीं है।
राठौर ने कहा है कि इस बजट से प्रदेश का कोई भला नहीं होने वाला। घोर आर्थिक तंगी से गुज़र रहा प्रदेश अपने खर्चे चलाने के लिए कर्ज पर निर्भर है, ऐसे में इस बजट से प्रदेश के विकास की उम्मीद करना ही व्यर्थ होगा। प्रदेश की विकास दर में गिरावट से साफ है कि कृषि और बागवानी में उत्पादन घट रहा है। यह सब प्रदेश सरकार की इस क्षेत्र की उपेक्षा का ही परिणाम है। इस वर्ष भी बजट में इसे कोई विशेष अधिमान नहीं दिया गया है। ऐसे में किसान और बागवानों को भी निराशा ही हाथ लगी है।