Follow Us:

बिलासपुरः 23 साल की दीक्षा चौधरी बनी डॉक्टर, बढ़ाया माता-पिता का मान

नवनीत बत्ता |

जिला बिलासपुर में नैना देवी तहसील की नीला लखना निवासी कानूनगो इंद्रपाल चौधरी की बेटी दीक्षा चौधरी एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त कर डॉक्टर बन अपने विद्यालय और माता-पिता का मान बढ़ाया है। डॉ दीक्षा चौधरी का चयन वर्ष 2014 में पश्चिम बंगाल राज्य की कोलकाता विश्वविद्यालय के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद बरहमपुर के लिए चयन हुआ था जहां से वह एमबीबीएस की डिग्री 23 साल की उम्र में प्राप्त कर डॉक्टर बन गई हैं। दीक्षा चौधरी का बिलासपुर पहुंचने पर स्वागत हुआ है।

गौरतलब है कि दीक्षा चौधरी ने दस जमा दो तक की पढ़ाई सरस्वती विद्या मंदिर बिलासपुर से ग्रहण की है। दीक्षा चौधरी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय पिता इंद्रपाल चौधरी माता शीला चौधरी और अपने गुरुजनों को दिया है। निशा चौधरी की छोटी बहन भी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। सरस्वती विद्या मंदिर बिलासपुर हिमाचल शिक्षा समिति के पदाधिकारियों ने बिलासपुर की छात्रा की उपलब्धि पर उसे बधाई दी है।