राच्यस्तरीय नलवाड़ मेला में होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं के लिए कलाकारों के ऑडिशन 17, 19 औऱ 20 मार्च को आयोजित होंगे। शनिवार को मेला कमेटी के चेयरमैन एवं एसडीएम राहुल चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया 17 मार्च को सुंदरनगर उपमंडल, गोहर उपमंडल, बल्ह उपमंडल, मंडी सदर उपमंडल औऱ पधर उपमंडल के कलाकारों के ऑडिशन टैस्ट सुंदरनगर के राजकीय पॉलिटैक्नीक के सभागार में सुबह 10 बजे से होंगे।
उन्होंने बताया 19 मार्च को जोगिंद्रनगर उपमंडल, सरकाघाट उपमंडल, धर्मपुर उपमंडल, थुनाग उपमंडल व करसोग उपमंडल के कलाकारों के तथा 20 मार्च को प्रदेश के अन्य जिलों से आने वाले कलाकारों के ऑडिशन टैस्ट किए जाएंगे। उन्होंने कहा ऑडिशन टैस्ट में भाग लेने वाले कलाकार 16 मार्च तक एस.डी.एम. कार्यालय में अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं। उन्होंने कहा आवेदन के साथ कलाकार को अपने आधार कार्ड की प्रतिलिपी भी लगानी होगी।
बैठक में मेला के विशेष आकर्षण कुश्तियों के बारे में लिए गए निर्णय के अनुसार इन कुश्तियों में हिस्सा लेने के लिए बाहर से आने वाले पहलवानों के लिए इस बार 27 मार्च को ठहरने का इंतजाम मेला कमेटी करेगी। उन्होंने कहा इस वर्श के नलवाड़ मेला में महिला वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए 27 मार्च को कुश्ती स्थल नगौण खड्ड अखाड़ा स्थल पर पंजीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया पुरुष वर्ग कुश्ती में में पहलवानों के मुकाबले 27 और 28 मार्च को नगौण खड्ड अखाड़ा में किए जाएंगे। इसी अवसर पर मेला स्मारिका उप समिति की हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि राच्य स्तरीय नलवाड़ मेला के दौरान ही मेला स्मारिका का विमोचन किया जाएगा। स्मारिका में लेख देने के लिए लेखक अपने लेख 15 मार्च कर एसडीएम कार्यालय में लेख जमा करवा सकते है।