Follow Us:

रायबरेली में NTPC का बॉयलर फटा, 12 की मौत 100 से ज्यादा घायल

समाचार फर्स्ट डेस्क |

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बॉयलर फटने से 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर रेस्क्यू टीम को रवाना कर दिया गया है। दुर्घटना उचाहार के NTPC प्लांट में हुई है। मौके के लिए NDRF की टीम भी रवाना हो चुकी है। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। 

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में हुए इस हादसे ने हाईप्रोफाइल मुद्दा पकड़ लिया है। सोनिया गांधी ने हादसे पर गहरा दुख जाहिर किया है। जबकि, उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके हादसे पर शोक जाहिर किया है। वहीं, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने यूपी के स्वास्थ्य मंत्री से बात की है और घायलों का हाल-चाल पूछा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आनन-फानन में मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है।