पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में प्लास्टिक पर पूर्णतया प्रतिबंध है। बावजूद इसके राजधानी शिमला में होली का ग़ुलाल प्रतिबंधित प्लास्टिक में पैक कर बेचा जा रहा है और नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। वैसे भी कारोना वायरस के फ़ैलने के डर से पीएम तक ने होली खेलने के लिए मना कर चुके हैं। ऐसे में ग़ुलाल को बेचने के लिए प्लास्टिक के लिफाफों का प्रयोग कहां तक उचित है वह भी ऐसे समय में जब हिमाचल को पूर्णतया प्लास्टिक मुक्त करने की मुहिम चल रही है।
शिमला के अलावा अन्य कई जिलों में गुलाल प्रतिबंधित प्लास्टिक के बंद लिफाफों में पैक कर बेचा जा रहा है। जैसा कि सभी जानते हैं कि कल तक होली की धूम रहने वाली है इसलिए लोगों का रंग खरीदना तो जायज ही है। लोग पैकेट बंद लिफाफे के रंग खरीद हैं। कई जगह लोग कोरोना वायरस के चलते होली खेलने से बच रहे हैं।