हिमाचल प्रदेश में 7 मार्च से क्रशर मालिकों की हड़ताल चल रही है। क्रशरों की हड़ताल से निजी और सरकारी कामों में बाधा आ रही है। वहीं, सिरमौर और मंडी के क्रेशर यूनियन ने स्ट्राइक खत्म कर कर दी है। लेकिन हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिले में अभी भी स्ट्राइक जारी है। इसके चलते पीडब्ल्यूडी और आईपीएच के हो रहे कामों में पूर्णता रोक लग चुकी है। इसी के चलते सोमवार को हमीरपुर ठेकेदार यूनियन ने हमीर होटल में एक बैठक का आयोजन किया।
ठेकेदारों का कहना है कि क्रशर मालिकों पर बनाए गए कानून के कारण उनके कामकाज ठप पड़े हैं। हमीरपुर ठेकेदार यूनियन के जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि विभाग ने 31 मार्च तक कार्य पूर्ण करने के टारगेट दिए हैं। यदि हड़ताल ऐसे ही चलती रही और सरकार ने इसके बारे में कुछ नहीं सोचा तो उनके काम पूरे नहीं होंगे। जिस कारण सरकार को भी लाखों का घाटा जिससे होगा, इसलिए सरकार से हम मांग करते हैं कि क्रशर मालिकों के बारे में कुछ विचार कर उनकी स्ट्राइक खत्म करवाएं। जिससे रुके हुए काम 31 मार्च तक पूर्ण हो सकें।