कांग्रेस से बागी हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया आज बीजेपी में शामिल हो गए है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें पार्टी मुख्यालय में प्राथमिक सदस्यता दिलाई। बताया जा रहा है कि बीजेपी आज ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा प्रत्याशी डिक्लेयर कर देगी।
बीजेपी ज्वाइन करने से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया दो बार पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिल चुके थे। बताया जा रहा है कि बीजेपी उन्हें राज्यसभा भेजने जा रही है और बाद में वे मोदी सरकार में मंत्री भी बन सकते हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया कल यानी 12 मार्च को शाम 4 बजे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचेंगे।