बिलासपुर के गुरु का लाहौर और विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में होला मोहल्ला मेला बारिश की रिमझिम फुहारों में धूमधाम के साथ संपन्न हो गया। हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्रों में ज्यादातर बाइक सवार श्रद्धालुओं का हजूम देखने को मिला। प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले 3 दिनों में लगभग एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और गुरु महाराज और माताजी का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया।
प्राचीन मान्यताओं के मुताबिक श्री आनंदपुर साहिब होला मोहल्ला मेला के दौरान ज्यादातर श्रद्धालु गुरु का लाहौर बसी में दर्शन करके माता श्री नैना देवी के दर्शन करके परिक्रमा पूरी करके घरों को वापस जाते हैं। होला मोहल्ला मेला के दौरान जिला बिलासपुर का क्षेत्र भी पुरी तरह से खालसे के रंग में रंगा रहा और जो बोले सो निहाल के जयकारों से गूंजता रहा। यहां श्रद्धालुओं द्वारा विशाल लगरों का आयोजन भी किया ।