Follow Us:

ऊना: ड्यूटी पर तैनात फॉरेस्ट गार्ड को लकड़ी के व्यापारी ने जड़े थप्पड़, मामला दर्ज

रविंद्र, ऊना |

ऊना के पिरथीपुर गांव में लकड़ी से लदी गाड़ी ले जाने की अनुमति पर्ची न देने पर गार्ड की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कारवाई शुरू कर दी है। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। पुलिस चौकी दौलतपुर चौक में पिरथीपुर बीट गॉर्ड नरेंद्र सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि मंगलवार देर रात जैसे ही वह गश्त करके लौटा तो नजदीकी गांव के लकड़ी का व्यापारी अपने साथी समेत उसके पास पहुंचा। व्यापारी उससे यह कहते हुए पर्ची की मांग करने लगा कि उन्होंने लकड़ी से लदी गाड़ी ले जानी है और उन्हें तुरंत पर्ची प्रदान की जाए।

पीड़ित गार्ड नरेंद्र सिंह ने बताया कि उसने रात के समय पर्ची देने से मना कर दिया और बुधवार सुबह आने के लिए कहा। इसपर आरोपी तैश में आ गया और उस पर हमला बोलते हुए उसे थप्पड़ जड़ दिए। जिस पर उसने इसकी सूचना तुरंत पुलिस दी और आरोपी वहां से चला गया। उधर चौकी प्रभारी तरसेम सिंह ने बताया कि पुलिस ने फारेस्ट गार्ड नरेंद्र सिंह की शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचकर स्थानीय अस्पताल में पीड़ित गार्ड का मेडिकल करवा दिया है, जबकि सरकारी मुलाजिम पर आपराधिक तरीके से बल प्रयोग करने के आरोप में पुलिस ने आईपीसी की धारा 353, 332 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।