Follow Us:

OLX पर गाड़ी बेचने के नाम पर 1 लाख से अधिक की ठगी

गौरव, कुल्लू |

जिला चंबा के पांगी में एक ठगी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पांगी निवासी शिकायतकर्ता सुरेश कुमार ने थाना भुंतर में शिकायत की कि उसने ओएलएक्स पर एक कार की एडवर्टाइजमेंट देखी और सेलर से ऑनलाइन चैट की जो सेलर ने इसे फोन पर कार की आरसी और फोटो व्हाट्सएप करके 1 लाख में डील फाइनल की।

आरोपी ने व्हाट्सएप चैट में कहा कि वह गाड़ी आर्मी पोस्टल सर्विस से कुल्लू भेजेगा। जिसके लिए शातिर ने उससे अलग-अलग फंड के नाम परपंद्रह हजार पांच सौ पचास रुपये देने को बताया। जो रिफंड कर दिए जाएंगे ऐसा करते-करते उसने शिकायतकर्ता से सर्विस चार्जेस के नाम पर फोन पे ऐप के द्वारा अकाउंट में डलवा लिए और कहा कि यह राशि बाद में रिफंड कर दी जाएगी।

इस तरह से उसके साथ धोखाधड़ी करके पैसा हड़प लिया। उधर एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज़ कर शातिर को घाटी बास चंदोली अलवर राज्स्थान से गिफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान इरफ़ान पुत्र शम्मीखान घाटी बास चंदोली के रूप में हुई है।