Follow Us:

राजदेई के घर में फिर तोड़फोड़, पेयजल पाइप का व्हील तोड़कर पानी से किया वंचित

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

जिला हमीरपुर के सरकाघाट उपमंडल के बड़ा समाहल गांव की वृद्ध राजदेई मामले में एक बार फिर तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। इस बार आरोपियों ने वृद्ध राजदेई के घर पेयजल पाइप का व्हील तोड़कर उन्हें पानी से वंचित कर दिया है। राजदेई ने अपनी बेटी तृप्ता के माध्यम से ग्राम पंचायत प्रधान को लिखित शिकायत सौंपकर मौक़ा देखने और आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

घटना होली वाले दिन 10 मार्च की बताई जा रही है। इन दिनों राजदेई के मकान की मरम्मत औऱ  रंग-रोगन का काम चला हुआ है। वृद्धा की छोटी बेटी तृप्ता की निगरानी में रंग-रोगन का काम मज़दूर कर रहे हैं।

उधर, ग्राम पंचायत गाहर के एनओसी के बाद ही हाई कोर्ट से 24 आरोपियों की सशर्त ज़मानत हुई थी। प्रधान ने राजदेई व इनके मकान की सुरक्षा की सारी ज़िम्मेदारी ख़ुद ली है। ऐसे में फिर से घर में तोड़फोड़ का होना आरोपियों की ज़मानत को रद्द करवाने का एक आधार बन सकता है। पंचायत प्रधान गाहर कुलदीप शर्मा के अनुसार तोड़फोड़ की शिकायत वृद्धा राजदेई की बेटी तृप्ता के माध्यम से मिली है। पंचायत मौक़े पर जाकर स्थिति देखेगी।