जिला मंडी के सुंदरनगर में एकाएक हाउस टैक्स में 4 गुना वृद्धि होने से शहरी क्षेत्र की जनता की रातों की नींद उड़ गई है। इस संदर्भ में महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल नगर परिषद सुंदरनगर कार्यालय में आ पहुंचा और हाउस टैक्स में की गई वृद्धि के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया और कहा कि अगर शीघ्र ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो मजबूर होकर महिलाओं को नगर परिषद कार्यालय के बाहर धरने पर बैठने के लिए विवश होना पड़ेगा ।
महिलाओं का प्रतिनिधित्व कर रही पार्षद रमा कुमारी ने बताया कि इस बार हाउस टैक्स 4 गुना बढ़कर आने से सुंदरनगर शहर की जनता स्तब्ध है। उन्होंने मांग की है कि हिमाचल सरकार और शहरी विकास विभाग इस संदर्भ में उचित कदम उठाएं। अन्यथा जनता को विवश होकर आंदोलन का रूख अख्तियार करना पड़ेगा।
स्थानीय नगर परिषद नगर के चेयरमैन पूनम शर्मा वाइस चेयरमैन दीपक सेन ने महिलाओं को हाउस टैक्स में हुई एकाएक वृद्धि के बारे में बताया और कहा कि जल्द ही इस समस्या का कोई समाधान निकाला जाएगा।