उद्योग मंत्री सदन में बजट चर्चा अनुमानों पर बोलने उठे तो वर्तमान और निवर्तमान उद्योग मंत्री आमने सामने आ गए। उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर जब बोलने लगे तो उन्होंने पूर्व उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री पर ताबड़तोड़ हमले करने लग गए। विक्रम ठाकुर ने कहा कि अग्निहोत्री के उद्योग मंत्री रहते हुए सिर्फ हरोली का विकास हुआ बाकि उद्योग पीछे गया। बेवजह भवन बना दिए जिनका उपयोग तक नहीं हो रहा है।
इस पर मुकेश अग्निहोत्री भी जबाब देने लगे। विक्रम ठाकुर मुकेश अग्निहोत्री पर आरोप पर आरोप लगाते चले गए। बिफरे अग्निहोत्री कई मर्तबा अपनी सीट से उठे और पलटवार करने की कोशिश की। दोनों और से एक दूसरे पर हमले होते रहे। न विक्रम ठाकुर हमले करने से रुके न मुकेश अग्निहोत्री उनको टोकने से, इंवेस्टरमीट ,अवैध खनन से लेकर उद्योगों तक दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक होती रही और सदन का माहौल गरमाता रहा।