देश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए लाहौल स्पीति के बॉर्डर एरिया संसारी नाला, मढ़ी ,कोकसर को सरकार ने पूरी तरह से सील कर दिया है। स्पीति में नेपाली मूल के मजदूर काफी संख्या में पहुंचते हैं जिससे लाहौल स्पीति में कोरोना वायरस के फैलने की आशंका बढ़ गई थी। जिसे देखते हुए सरकार ने लद्दाख और जम्मू कश्मीर से आने वाले लोगों की निगरानी रखने का निर्देश जारी किये हैं और बॉर्डर एरिया में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात कर दी है।
स्क्रीनिंग के बाद ही लाहौल स्पीति में लोगों को एंट्री दी जाएगी। लाहौल स्पीति से विधायक और सरकार में मंत्री रामलाल मारकंडा ने बताया कि लाहौल स्पीति में 700 से 800 नेपाली मजदूर मजदूरी के लिए आते हैं। नेपाल में कोरोना के काफी मामले सामने आए हैं। नेपाली मजदूरों से कोरोना हिमाचल में न आये इसे देखते हुए सरकार ने लाहौल स्पीति के बॉर्डर एरिया को सील किया है।