प्रदेश में 3 दिन से लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी से चौपाल क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ठंड इतनी हो गई है कि जितनी जनवरी दिसंबर में भी नहीं थी। लोग घरों में दुबके हुए हैं। सड़क और बिजली बार-बार गुल और बंद हो रही है। पुलबहाल क्षेत्र में पिछले 5 दिन से लाइट नहीं है।
बात करें यदि नेरवा बस स्टैंड की तो वह भी खतरे से खाली नहीं है। वह कभी भी दब सकता है। वहां बहुत बड़ी पहाड़ी पीछे भी गिर गई थी अभी भी थोड़ी-थोड़ी खिसक रही है। कभी भी भारी पहाड़ी के खिसकने से नेरवा के बस स्टैंड को तहस-नहस कर सकती है। नेरवा दियालड़ीनाले में भी भारी बाढ़ आ गई है। बीते कल भी चार गाड़ियां दब गई थी और बहने से बच गई हैं।