प्रदेश में संभावित बढ़ते कोरोना वायरस के दृष्टिगत कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर 15 मार्च को शिमला शहर के सभी अस्पतालों के दौरा कर इस महामारी के लिए किए गए अस्पताल प्रबन्धों का जायजा लेंगे। उन्होंने कहा है कि वह इस गंभीर महामारी के प्रति चिंतित है। राठौर ने आज पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में इस देश में इस महामारी से उत्पन्न लोगों की बढ़ती चिंता के दृष्टिगत सरकार के उपायों और अस्पतालों के प्रबन्धों का स्वंय जायजा लेने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस अपने किसी भी दायित्व से पीछे हटने वाली नहीं।
कुलदीप राठौर ने बताया है कि इसी प्रकार 16 मार्च को वह शिमला जिला के अस्पतालों में जाकर वस्तु स्थिति का भी पूरा जायजा लेंगे। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को भी अपने अपने जिलों और क्षेत्रों में अस्पतालों में स्वंय जाकर वस्तु स्थिति का आकलन करने और प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को अपनी रिपोर्ट देने को कहा है, जिससे अगर कोई अस्पताल व्यवस्था में कमी पाई जाती है तो इसे तुरंत सरकार के समक्ष रखा जा सकें।
राठौर ने कहा है कि कांग्रेस इस महामारी से निपटने व जनहित में सरकार के किसी भी फैसले के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा है कि इस मे किसी भी प्रकार की ढिलाई सहन नहीं की जा सकती।