भारतीय और कजाकिस्तान की सेनाओं ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और कौशल और अनुभव का आदान-प्रदान करने के लिए एक 14 दिवसीय संयुक्त अभ्यास शुरू किया। दोनों देशों का यह दूसरा अभ्यास है। इससे पहले दोनों सेनाएं 'प्रबल दोस्तय्क' के नाम से साल 2016 में कजाकिस्तान में अभ्यास कर चुकी हैं।
सेना के प्रवक्ता ने बताया कि संयुक्त अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सैन्य संबंधों को बढ़ाने और दोनों सेनाओं के बीच अंतर-क्षमता प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के मेंडेट के अंतर्गत काम करने के समय दोनों देशों में आपसी तालमेल बढ़ेगा और किसी भी काम को आसानी से किया जा सकेगा।