Follow Us:

कोरोना वायरस का खौफ, घुमारवीं क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों मे मनमाने दामों में बेचे जा रहे मास्क-सेनीटाइजर

सुरेन्द्र जंवाल, बिलासपुर |

जिला बिलासपुर के घुमारवीं शहर और आसपास के क्षेत्रों में कोरोना वायरस के खौफ के चलते मेडिकल स्टोरों मे मनमाने दामों  से मास्क और सैनीटाइजर बेचे जा रहे हैं। कुछ मेडिकल स्टोरों के मालिक खत्म होने का हवाला देकर लोगों से  मनमाने दाम बसूल रहे हैं और प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है । देश में दिन-प्रति-दिन बढ़ रहे कोरोना वायरस के डर से रोज मेडिकल स्टोरों में मास्क और सैनीटाइजर के लिए दस्तक दे रहे हैं। जिससे यह दुकानदार मनमाने दामों में बेच रहे हैं। कुछ दुकानदार चंद मुनाफा कमाने के खातिर लोगों को डुप्लीकेट मास्क और सैनीटाइजर बेचने से भी हिचहिचका नहीं  रहे है और लोगों की जान के साथ खेल रहे हैं ।

स्थानीय लोगों ने कहा कि एक तरफ लोग पहले ही कोरोना वायरस के डर के साए में जी रहे हैं और ऊपर से मेडिकल स्टोरों के मालिक भी लोगों को मनमाने दामों मे मास्क और सैनीटाइजर बेच रहे हैं जो गलत है। प्रशासन को तुरंत प्रभाव से ऐसा गलत कदम उठा रहे हैं। दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे लोग अपने आप को सहज महसूस कर सके और ऐसा ठगी करने वालों के विरुद्ध कानूनन कार्रवाई करनी चाहिए ।

सरकारी आदेशों की अवेहलना

घुमारवीं क्षेत्र में कुछ कंप्यूटर औऱ सिलाई सैंटर दिनभर खुले रहे हैं और हर रोज की तरह वैसे ही चल रहे हैं। लोग सरकारी आदेशों की अवेहलना कर रहे हैं। सरकार ने आदेश जारी किए गए हैं कि किसी भी प्रकार का कोई शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक नहीं खुलेगा, पर यह कंप्यूटर और सिलाई सैंटर अपनी दिनचर्या से पहले जैसे ही चले है और सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं ।

क्षेत्र कोई भी मेडिकल स्टोर का मालिक मनमाने दामों  से मास्क और सैनिटाइजर बेच रहा है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने एंडवाइजरी जारी की है कि कोई भी मास्क और सैनीटाइजर की कालाबाजारी नहीं करेगा। अगर फिर भी कोई पाया जाता है तो उनके विरुद्ध नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 31 मार्च तक सभी शिक्षण संस्थान बंद है ,अगर वह भी खुले पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।