Follow Us:

कांगड़ा: 500 फीट गहरी खाई में गिरा रेत से भरा टिप्पर, चालक की मौत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जयसिंहपुर उपमंडल में मगलवार सुबह एक रेत से भरा टिप्पर अनियंत्रित होकर 500 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में टिप्पर चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रवि चंद (42) निवासी नरगेहड़ चोबू तहसील बैजनाथ के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह रेत से भरा टिप्पर जयसिंहपुर से बैजनाथ की तरफ जा रहा था। इसी बीच मोलग के पास अचानक चालक टिप्पर से नियंत्रण खो बैठा और 500 फीट नीचे खाई में जा गिरा। टिप्पर के गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो देखा की टिप्पर चालक बाहर पड़ा है।

लोगों ने कढ़ी मशक्कत के बाद चालक को खाई से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की सहायता से जयसिंहपुर अस्पताल ले गए। लेकिन गंभीर हालत के चलते चालक ने बीच रास्ते ही दम तोड़ दिया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना का मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।