Follow Us:

वीरभद्र ने छेड़ा ट्विटर वॉर, धूमल पर दागे सवालों के गोले

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को वोटिंग होनी है।  जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है राजनेताओं में वार-पलटवार तेज हो गया है। राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट कर बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम सिंह धूमल पर हमला बोला है।

वीरभद्र सिंह ने ट्वीट किया कि धूमल जी, आप और बीजेपी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की बात करते हो। जिसपर मुझे हंसी आ रही है। आखिरी बार मैंने जब देखा तो आपके अपने बेटे ही बेल पर बाहर हैं।

उन्होंने कहा कि आपकी पार्टी की सबसे बड़ी उपलब्धि ईज़ ऑफ डूइंग करप्शन है। अमित शाह के बेटे पर भी जादू से 16000 गुना कारोबार बढ़ाने का आरोप है।

बीरभद्र ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी विकास से डरती है इसलिए मुझपर पर्सनल हमले कर रही है।

बता दें गुरुवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में वीरभद्र सिंह पर वार किया था।  पीएम मोदी ने रैली में कहा था कि इस चुनाव में कांग्रेस की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी, उनके पास कुछ नहीं बचा है चारों तरफ से जनता कांग्रेस की सफाई कर रही है, फिर भी कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की बात कर रही है. जबकि उसके सीएम खुद भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे हैं.