Follow Us:

मंडी में कोरोना संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव, लोगों ने ली राहत की सांस

नवनीत बत्ता |

जिला मंडी से सामने आए कोरोना वायरस के मरीज की रिपोर्ट आज आ गई है। मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कोरोना वायरस के खौफ के बढ़ते प्रकोप के बीच एक राहत देने वाली खबर आई है। 24 घंटे के भीतर ही संदिग्ध रोगी के सैंपल की रिपोर्ट आई है। कोलकात्ता के रहने वाले 35 साल के मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव है। सैंपल को टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया था।

बता दें कि इससे पहले भी प्रदेश में जितने संदिग्धों के सैंपल लिए गए, उन सबकी रिपोर्ट नेगेटिव ही आई हैं। शुरूआती जांच में सैंपल को पुणे लैब में भेजा जा रहा था, लेकिन कुछ सप्ताह पहले आईजीएमसी और टांडा में सैंपल की जांच व्यवस्था हो गई है। दीगर है कि समूचे प्रदेश में कोरोना का एक भी मामला पॉजीटिव नहीं पाया गया है।