Follow Us:

रोटरी आई निजी अस्पताल में भीड़-भाड़ का माहौल, प्रबंधन को नहीं परवाह

मनोज धीमान |

कोरोना वायरस के चलते कांगड़ा जिला सहित कई जिलों में धारा 144 लागू है। इसी बीच जिला प्रशासन मंदिर, संस्थान और कई कार्यक्रम रद्द कर दिए है। प्रशासन की ओर WHO की गाइडलाइन्स़ पर नज़र रखते हुए भीड़ न इक्टठा करने की सलाह दी गई है। प्रदेश के दूसरे बड़े अस्पताल टांडा में मरीज़ के साथ भीड़ इक्टठा करने पर मनाही है और रोटिन चेकिंग पर भी ऐहतियात बरते जार रहे हैं। लेकिन बात करे प्राइवेट अस्पतालों की तो यहां पूरी तरह ऐहतियात नहीं बरते जा रहे।

ताजे मामले में पालमपुर के रोटरी आई अस्पताल में भीड़ भाड़ का माहौल है। यहां अक्सर मरीज़ों की भीड़ लगी रहती है लेकिन अब जब कोरोना वायरस को लेकर ऐहतियात बरते जा रहे हैं तो प्रबंधन इसका ख़्याल नहीं रख रहा। अस्पताल में मरीजों की भीड़ देखने को मिल रही है और प्रबंधन इस पर कोई क़दम नहीं उठा रहा। यहां तक कि मरीज़ और उनके तीमारदार भी जिला प्रशासन के आदेशों पर ग़ौर नहीं कर रहे।

लिहाज़ा निजी अस्पताल प्रबंधन की ओर से अस्पताल में आने वाले लोगों को सेनेटाइज़ तो किया जा रहा है। लेकिन अस्पताल के अंदर कोई मैंटेनेंस नहीं है। एकाएक लोग भीड़ के साथ देखने को मिल रहे हैं।