Follow Us:

कोरोना वायरस को भारतवर्ष में फैलने से रोकने के लिए, कृत संकल्प हो जाए: डॉ. गुरदर्शन गुप्ता

मनोज धीमान |

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी होने के नाते मेरी आप सब से अपील कि वर्तमान में दुनिया में महामारी बनकर उभरी कोरोना बीमारी से घबराएं नहीं बल्कि निम्मन सुरक्षा के उपाय अपनाकर खुद को परिवार को ब समाज को सुरक्षित रखें।

अगले 7-8 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।  इस्को कम्युनिटी इन्फेक्शन कहते हैं और इस अवस्था में संक्रमण बहुत तेजी से लोगों में फैलता है। औऱ अपने आप, अपने घर के सदस्यों और अपने समुदाय को इस बीमारी से बचाने के लिए, हम आपसे अपील करते हैं कि–

  • कोरोना वायरस से ना घबराएं।
  • छींकते या खांसते वक्त रुमाल,टिशू पेपर या कोहनी का प्रयोग करें।
  • बार बार साबुन से  कम से कम बीस सेकंड तक हाथ धोएं,यदि साबुन न मिले तो सैनिटाइज़र  का प्रयोग करें।
  • यदि कोई व्यक्ति विदेश से पिछले 28 दिनों में लौटा हो तो उसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को 1077 या 104 पर दें। आपसे सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।                    
  • अधिक छूने बाली वस्तुओं  जैसे मोबाइल,बस की सीटें, दरवाज़ों के हैंडल आदि को  सैनीटाईज़ करते रहे, इधर उधर ना थूकें, सफाई का ध्यान रखें।
  • सामाजिक दूरी बनाए रखें। केवल  आवश्यक कार्यों के लिए ही घर से बाहर निकले, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें।
  • अस्पतालों में भीड़ ना करें क्योंकि अस्पतालों में इन्फेक्शन होने का ज़्यादा ख़तरा होता है, गंभीर परेशानी होने पर ही अस्पताल जाए।  
  • खांसी, बुखार या सांस लेने में परेशानी होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।
  • अपने घर समुदाय या मंदिर में कोई भी ऐसा आयोजन ना करें जिसमें 4 से ज्यादा लोग इकट्ठे हों, जैसे पूजा पाठ, भजन, कथा, जगराता, जग प्रसाद, जन्म संस्कार  (पंजाप) कर्म,  धर्म शांति, बरसी चवर्ख इत्यादि
  • 22 मार्च  2020 को आदरणीय प्रधानमंत्री की राष्ट्र के नाम अपील को ध्यान में रखते हुए "लोगों का कर्फ्यू , लोगों द्वारा,  लोगों के लिए"  में पूर्ण सहयोग करें और सुबह 7 से रात 9 बजे तक घरों में ही रहें। शाम 5 बजकर 5 मिनट  पर अपने घर या बालकनी में खड़े होकर ताली, थाली या घंटी बजा कर उन लोगों के लिए अपना आभार व्यक्त करें जो अपनी जान की परवाह ना करते हुए दिन रात लोगों को इस बीमारी से बचाने में लगे हुए हैं।
  • अधिक जानकारी के लिए अपनी आशा, अपने् स्वास्थ्य कार्यकर्ता, स्थानीय चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षक, जन शिक्षा एवम् सूचना अधिकारी,बी.एम.ओ और जिला स्वास्थ्य अधिकारी कम सर्विलांस ऑफिसर से संपर्क करे। या फ्री हेल्पलाइन नंबर 1077, 104 पर संपर्क करें। अगर आप इनका पालन करते हैं तो आप सुरक्षित रहेंगे। याद रखें आपका सहयोग और सतर्कता ही इस रोग का समाधान है। सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें।