Follow Us:

कुल्लू : कोरोना के चलते सभी होटल-रेस्तरां और होम स्टे को तुरंत प्रभाव से बंद करने के आदेश

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए कुल्लू जिला में सभी होटलों, रेस्तरां, गेस्ट हाउसों और होम स्टे को तुरंत सेनिटाइज तथा बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिला दंडाधिकारी डा. ऋचा वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण बड़ी तेजी से फैलता है। पिछले कुछ दिनों में ही भारत के विभिन्न राज्यों में बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। हिमाचल में भी दो मामले पॉजीटिव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमण को वैश्विक महामारी घोषित किया जा चुका है। इसलिए हर नागरिक को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

डा. ऋचा ने बताया कि कुल्लू जिला में भी संक्रमण की आशंका को देखते हुए सभी होटलों, रेस्तरां, गेस्ट हाउसों और होम स्टे को तुरंत सेनिटाइज तथा 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले होटल व्यवसायियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला दंडाधिकारी ने सभी जिलावासियों से अपील की है कि वे कोरोना से बचाव के लिए सरकार और प्रशासन की ओर से जारी किए जा रहे विभिन्न दिशा-निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना करें। तभी हम कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं।