बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सोमेश गोयल पर कांग्रेस पार्टी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है। पार्टी ने कहा है कि उन्होंने सीएम वीरभद्र सिंह के निर्देश पर कांग्रेस को मदद पहुंचाने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों को बूथ स्तर पर तैनात नहीं किया। बीजेपी ने वोटिंग मशीनों और ईवीएम की सुरक्षा का जिम्मा पूरी तरह केंद्रीय बलों को सौंपे जाने की मांग भी की।
चुनाव आयोग के निर्देश पर भेजी गईं सुरक्षाबलों की 65 कंपनियां
बीजेपी के चुनाव प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एचएन कश्यप ने मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजी शिकायत में कहा है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 65 कंपनियों को भेजा गया है। लेकिन बीजेपी को सूचना मिली है कि पुलिस महानिदेशक निदेशक ने अधिकांश जवानों को रिजर्व में रखा है और बूथ स्तर पर मात्र बीस कंपनियां ही तैनात की गई हैं। इस पर कांग्रेस ने पलटवार किया और कहा कि बीजेपी अपनी हार देखकत बौखला गई है इसलिए अनापशनाप आरोप लगा रही है। कांग्रेस सह प्रभारी रंजीत रंजन ने कहा कि बीजेपी गुजरात में जो कर रही है पहले उसका जबाब दे फिर हिमाचल की बात करे।