हिमाचल चुनावों में प्रचार के लिए बीएसपी सुप्रीमों मायावती 5 नंवबर यानि रविवार को कांगड़ा के नगरपालिका ग्रांउड में रैली करेंगी। इस बार के प्रदेश चुनावों में बहुजन समाजवादी पार्टी ने सिर्फ 42 कैंडिडेट्स को चुनावी दंगल में उतारा है। पिछले विधानसभा चुनावों में बीएसपी ने 68 सीटों पर चुनाव लड़ा था।
2012 विधानसभा चुनावों में सबसे कम वोट प्रतिशत बीएसपी का था जो महज 1.22 प्रतिशत था। एनसीपी का 1.97, सीपीआई का 2.18, सीपीएम का 4.98, कांग्रेस का 43.21 और बीजेपी का 38.83 वोट प्रतिशत रहा था। प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी के बाद बीएसपी ने सबसे ज्यादा कैंडिडेट्स चुनावी दंगल में उतारे है। आम आदमी पार्टी इस बार हिमाचल में अपना कैंडिडेट उतारने में फेल रही है। इस बार तीसरे फ्रंट का कोई कद्दावर कैंडिडेट मैदान पर नहीं दिखता।
बीसपी के पार्टी इंन्चार्ज एम एल तोमर ने मीडिया से बताया कि मायावती कांगड़ा के नगरपालिका ग्रांउड में 5 नंवबर को रैली करेंगी। उन्होंने कहा कि पार्टी अपना वोट शेयर बढ़ाना चाहती है। और हम कम से कम 5 सीटें जीतने की कोशिश करेंगे।