Follow Us:

जरूरत मंदों को खुद मदद न करें समाजसेवी, SDM कार्यालय में दें राशन और सामान

मृत्युंजय पुरी |

कांगड़ा में कई मजदूर लोग रहते हैं। काम-धंधा बंद होने की वजह से उन्हें खाने-पीने की दिक्कत आ सकती है। पूरे जिला में ऐसे 10 हजार परिवारों को चिन्हित किया गया है, जिनको 8 से 10 दिन का राशन जरूरत अनुसार मुहैया करवाया जा रहा है। प्रयास किए जा रहे हैं कि ऐसे लोगों के पास कम से कम एक सप्ताह का राशन उपलब्ध हो। यदि ऐसे परिवारों को और राशन उपलब्ध करवाने की जरूरत होती तो करवाया जाएगा।  

कर्फ्यू में ढील के दौरान कुछ लोग राशन खरीदकर समाजसेवा के नाम लोगों को दे रहे हैं औऱ फोटो खिंचवा रहे हैं। किसी और समय पर शायद यह ठीक होता, लेकिन यह समय यह सब काम करने के लिए नहीं है। इस तरह की कोई भी परमिशन किसी को नहीं दी गई है। यदि किसी संस्था के लोग ऐसा करते हुए पकड़े जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कोई व्यक्ति या संस्था जरूरतमंदों को राशन देना चाहते हैं तो कर्फ्यू में ढील के दौरान संबंधित एसडीएम कार्यालय में सामान छोड़ दें। इससे कि उस सामान को प्रशासन जरूरतमंद लोगों को प्रदान कर सके। जो लोग अपने स्तर पर सामान बांट रहे हैं, वो गलत है और स्वीकार्य बिल्कुल नहीं हैं।