Follow Us:

चंबा: तिब्बत से लौटे 110 लोगों को क्वारंटाइन में रखा, SDM डलहौज़ी ने दी जानकारी

मनोज धीमान |

डलहौजी के एसडीएम डॉक्टर मुरारीलाल ने बताया कि उपमंडल डलहौजी में लाक डॉन पूरी तरह से ठीक ठाक चल रहा है। चंबा के प्रवेश द्वार टुन्नू हट्टी पर बाहर से आने वाले लोगों को रोककर वहां पर ही उनका चेकअप किया जा रहा है और उनका 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है। उन्हें अपने घरों में नहीं जाने दिया जा रहा है और इन लोगों के खाने-पीने और रहने की पूरी व्यवस्था की जा रही है।

डलहौजी में तिब्बती समुदाय के लगभग 417 लोग रहते हैं। अभी फिलहाल डलहौजी में ढाई सौ तिब्बती रह रहे हैं। इन ढाई सौ तिब्बती लोगों में से 110 तिब्बती 9 मार्च के बाद डलहौजी आए थे। उसके बारे में जब उनसे पूछा गया कि क्या 9 मार्च के बाद आए इन 110 तिब्बती लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया तो उन्होंने बताया की इन 110 तिब्बती लोगों को भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार 14 दिन के क्वारंटाइन में रखा गया है।

इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया की कोई भी गरीब व्यक्ति और मजदूर को जिसके घर खाने को बिल्कुल नहीं है उसको राशन आदि भी दिया जा रहा है। आपको बता दें कि यहां तिब्बतियों का द्वारा उल्लंघन करने की शिकायतें भी मिल रही थीं।