Follow Us:

देश में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 1251, अब तक 32 लोगों की हुई मौत, 102 हुए ठीक

समाचार फर्स्ट डेस्क |

देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में अब तक 1251 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकि है। जबकि कोरोना से देश  में 32 लोगों की मौत हुई है। लेकिन इसी बीच एक अच्छी खबर यह भी है कि इस बीमारी से पीड़ित लगभग 102 लोग ठीक भी हो चुके हैं। जिन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।

बदा दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है। 14 अप्रैल 2020 तक सभी घरेलू और विदेशी उड़ानों पर रोक लगाई जा चुकी है। अगर कोई व्यक्ति वाजिब कारण के बिना सड़कों पर टहलता पाया गया तो उसे जेल भेजा जा सकता है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस की चपेट में आने से पूरी दुनिया में 37,815 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 785,777 हो चुकी है।