Follow Us:

ऊना: छोटी सी बच्ची ने जेब ख़र्च से बचाए 835 रुपये, दान देने को कहा…

रविंद्र, ऊना |

ऊना के टक्का निवासी 9 साल मन्नत सिंह ने शानदार संदेश दिया है। बच्ची ने अपनी जेब खर्च से बचे हुए 835 रुपए बचाएं है जिसे वे डीसी ऊना संदीप कुमार को देने की बात कहती है। बच्ची का कहना है कि कोरोना से लड़ाई के लिए वे ये राशि दान दे रही है।

चौथी क्लास में पढ़ने वाली मन्नत पुत्री ओंकार सिंह ने कोरोना के विरुद्ध प्रचार-प्रसार में लगे सूचना एवं जन संपर्क के वाहन को रोका और उन्हें कहा कि वह संकट की इस घड़ी में अपने जेब खर्च से बचे हुए कुछ पैसा उपायुक्त ऊना को देना चाहती है। मन्नत ने 10 और 20 रुपए के रुपये में जमा धनराशि सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कर्मचारियों को सौंपे और कहा कि इसे डीसी सर को दे दें। बाद में सूचना एवं जन संपर्क के अधिकारियों ने 835 रुपए की धनराशि उपायुक्त ऊना को सौंपी, जिस पर डीसी ऊना ने मन्नत का आभार जताया।

वहीं, डीसी ने कहा कि हालात संभलने के बाद वह मन्नत से मिलने उसके घर अवश्य जाएंगे।