Follow Us:

कर्फ़्यू के बाद शिमला में बंदर भूखे, ज्यादातर बंदर शहर से गायब।

पी. चंद, शिमला |

कोरोना के ख़ौफ के बीच शिमला के बंदरो को भी खाने के लाले पड़ गए है। शिमला में अधिकतर बंदर तो शहर से गायब हो चुके है। शायद खाने के तलाश में जंगलों में  चले गए है। जो बच गए है उनको खाने के लाले पड़ गए है। कर्फ़्यू से पहले जो बंदरो का आतंक और बंदरो की भीड़ शिमला में देखने को मिलती थी । अब वह नज़र नही आ रही है। इक्का- दुक्का बन्दर ही शहर में नज़र आ रहे है। अब कुछ लोग बंदरो को खाना देने के लिए आगे आए है। जब ऐसे लोगों को बन्दर दिख जाते है तो उनको खाना खिला दिया जाता है।

उधर, कुत्तों की हालत भी ऐसी ही है। हालांकि कुत्ते शहर से गायब नही हुए है लेकिन भूख उनको भी सता रही है। कुत्ते तो बिना रोक टोक के आजकल शिमला के माल रोड़ औऱ रिज पर आराम फ़रमाते नज़र आ रहे है। भूखे कुत्तों को भी दयालु लोग खाना खिला रहे है। कुल मिलाकर कारोना लाकडाउन का असर कुत्तों औऱ बंदरो पर भी पड़ा है।