Follow Us:

बीज, खाद और कीटनाशक दवाइयों की दुकानें भी खुलेंगी : DC कांगड़ा

मनोज धीमान |

कांगड़ा के उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कर्फ्यू के ढील के समय सुबह आठ बजे से 11 बजे तक बीज, खाद और कीटनाशक दवाइयों की दुकानें भी खुली रहेंगी ताकि किसानों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो। इसके साथ ही फसल काटने के लिए भी किसानों को छूट दे दी गई है। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू में ढील के समय भी सामाजिक दूरी बनाए रखने की लोगों से अपील की है । किसी भी दुकान पर ज्यादा भीड़ एकत्रित नहीं हो इस के लिए दुकानदारों को भी एक से डेढ़ मीटर तक की दूरी चिह्न्ति करने के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी ही एकमात्र उपाय है तथा लोगों को अपने घरों में रहकर सामाजिक दूरी को बनाए रखने में अपना रचनात्मक सहयोग सुनिश्चित करें।