Follow Us:

आतंकी हमले में बिलासपुर का संजीव कुमार भी हुआ शहीद

एस जम्वाल बिलासपुर |

जम्मू-कश्मीर में हुई आतंकी मुठभेड़ में जिला बिलासपुर का जवान भी शहीत हुआ है। शहीद संजीव कुमार घुमारवीं उपमंडल के हटवाड़ पंचायत के देहरा गांव का निवासी था। जो सेना में स्पेशल फोर्स पैरा कमांडो था। संजीव कुमार के शहीद होने की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

इन दिनों शहीद संजीव कुमार जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में ड्यूटी पर तैनात थे। ऐसे में शनिवार को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए। परिजनों ने बताया पार्थिव शरीर ज्वालाजी के सपड़ी में हेलीकॉप्टर से पहुंचाया जाएगा। इसके बाद गाड़ी में पार्थिव शरीर घर तक लाया जाएगा।

शहीद संजीव कुमार देहरा गांव के ज्ञान चंद के इकलौते पुत्र थे। पिता घर पर खेती बाड़ी करते हैं। शहीद संजीव कुमार का 13 वर्षीय बेटा, पत्नी, माता और बहन है। शहीद की पत्नी और बेटा हमीरपुर में किराये के कमरे में रहते हैं, शहीद का बेटा यहां एक स्कूल में पढ़ाई करता है, इस कारण दोनों यहां रहते थे। उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने बताया बेहद दुखद घटना है तथा एसडीएम घुमारवीं कॉर्डिनेट कर रहे हैं। शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। केरन सेक्टर में हुई मुठभेड़ में हिमाचल के दो जवानों ने शहादत पाई है।