नवंबर 2016 में नोटबंदी की घोषणा के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)ने 2000 रुपये का नोट बाजार में उतारा था। लेकिन अब आरबीआई (RBI) ने दो हजार रुपये के नोट की छपाई बंद कर दी है। जानकारी मुताबिक रिजर्व बैंक का ध्यान अब बाजार में छोटे नोटों की आपूर्ति करने पर है। बता दें किआरबीआई ने 5 महीने पहले ही 2000 रुपये के नोट की छपाई बंद कर दी थी। लेकिन बाजार में तेजी से इन नोटों का सर्कुलेशन बढ़ने पर रिजर्व बैंक ने इसकी छपाई बंद कर दी गई। अब तक 500 रुपये के करीब 14 अरब नोट छापे जा चुके हैं।
वहीं, 2000 के नोट की छपाई बंद करने के बाद नोट पहले की ही तरह बाजार में चलता रहेगा। इस नोट पर किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा। बता दें कि अभी तक नोटों की जो भी छपाई हुई है उनमें 90 फीसदी नोट 500 रुपए के हैं। फिलहाल बाजार में 2000 के नोट की कमी से कारोबारियों और ग्राहकों को लेन-देन में परेशानी हो रही है। इस परेशानी को दूर करने के लिए ही सरकार ने 200 रुपए के नोट उतारने का फैसला किया है।