Follow Us:

मंडी: खेतों में 1300 अफीम के पौधे बरामद, 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बीरबल शर्मा |

मंडी के पद्धर के चमाह गांव में गेहूं के खेतों में 1300 अफीम पौधे बरामद हुए हैं। कोरोना वायरस को लेकर गश्त के दौरान पटवारी को 2 खेतों में अफीम के पौधे मिले। पटवारी की शिकायत पर पधर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मामला तब सामने आया जब स्थानीय ग्रामीण राजस्व अधिकारी एसडीएम पधर के साथ कोविड-19 के मद्देनजर गांव आए थे। इस बाबत विमला देवी पटवारी पधर ने गेहूं के बीच अफीम की खेती की सूचना पुलिस को दी। डीएसपी मदनकांत शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।

गौरतलब है कि जिले की चौहारघाटी पहले भी अफीम और भांग की अवैध खेती के लिए बदनाम हो चुकी है। जहां हर साल दर्जनों मामले उजागर हुए हैं। लेकिन उपमंडल मुख्यालय की पंचायत में डीएसपी कार्यालय होने बावजूद लोग पुलिस की नाक के नीचे नशे की खेती कर रहे हैं। इस तरह का यह पहला मामला पाया गया है।