Follow Us:

घुमारवीं पुलिस ने बिना अनुमति खुली कुछ दुकानों को किया बंद, दी हिदायत

एस जम्बाल |

बिलासपुर की घुमारवीं पुलिस ने लॉकडॉउन के दौरान बिना अनुमति खुली कुछ दुकानों पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने आईपीएस अधिकारी थाना प्रभारी घुमारवीं सृष्टि पांडये के नेतृत्व में इन दुकानदारों को हिदायत देते हुए दुकानों को बंद करवाया।

यही नहीं आईपीएस अधिकारी सृष्टि पांडये ने खुद पुलिस द्वारा लगाए नाकों पर जाकर बेवजह घूम रहे लोगों को कड़ी हिदायत देकर छोड़ा। कई लोग आईपीएस को नाके पर देखकर रफूचक्कर हो गए। उन्होंने बेवजह गाड़ियों को घूमाने वाले लोगों को कड़ी हिदायत दी है। इसके साथ ही उन्होंने उन लोगों से भी अपनी गाड़ियों को शहर के बाहर ही पार्क करने को कहा जो लोग शहर में किसी काम को लेकर आ रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग अपने बच्चों को किताबें खरीदने को आ रहे हैं वह अपने बच्चों को साथ में लेकर न आएं। कुछ लोग गाड़ियों में परिवार को लेकर पहुंच रहे हैं। ऐसा करने वालों पर अब कार्रवाई की जाएगी। पांडये ने कहा कि सीर खडड पुल व दकड़ी चौक पर नाक लगाया गया है। वैसे तो लोग बिना मतलब व कोई जरूरी काम न होने पर घरों से बाहर न निकलें।