Follow Us:

हंगर हेल्प-लाइन जरुरतमंदो के लिये बना वरदान, जानकारी मिलते ही पहुंच रही है मदद

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन के ऐलान के बाद कांगड़ा जिला प्रशासन द्वारा आरंभ की गई हंगर हेल्प लाइन कारगर साबित हो रही है । इस हेल्पलाइन से झुग्गी झोंपड़ियों में रहने वाले लोगों मजदूरों, घूंमतु परिवारों की रोजी रोटी की चिंता दूर हो रही है ।

पालमपुर के बसदेड़ में जम्मू कश्मीर के दस मजदूरों के पास राशन न होने की सूचना डिप्टी डायरेक्टर इंर्फोमेशन जम्मू कश्मीर की ओर से हेल्प लाइन पर दी गई इसके तुरंत बाद इन मजदूरों को राशन की व्यवस्था की गई । इसी तरह से गौरव गुप्ता ने उत्तर प्रदेश के बंदायू के 12 लोगों के पास राशन नहीं होने की सूचना दी।  इन परिवारों  को भी तत्काल राशन उपलब्ध करवाया गया। इसी तरह से विभिन्न उपमंडलों में हंगर हेल्पलाइन पर सूचना मिलने पर जरूरतमंद लोग,  जिनके पास राशन खरीदने के लिए पैसा नहीं है उनको मदद पहुंचाई जा रही है।

कांगड़ा जिला में 31201 मजदूर, श्रमिकों तथा झुग्गी झोंपड़ी में रहने वाले परिवारों को दस दिन का राशन जिसमें आटा, चावल, दाल, सरसों तेल, नमक इत्यादि उपलब्ध करवाया गया है इसी तरह से तीन रिलीफ कैंप भी चलाए जा रहे हैं । जिसमें 110 लोगों को खाने तथा ठहरने की व्यवस्था की गई इसमें नगरोटा बगबां में 72 लोगों, कांगड़ा रिलीफ कैंप में 23 लोगों तथा ज्वालाजी में 15 लोगों को रिलीफ कैंप में रखा गया है। इसके साथ 8643 फूड पैकेट भी लोगों को उपलब्ध करवाए गए हैं।
 
जिला स्तर पर भी हंगर हेल्प लाइन के नोडल अधिकारी तथा उपमंडल स्तर पर भी हंगर हेल्प लाइन के नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं तथा यह अधिकारी नियमित तौर पर जरूरतमंद मजदूरों तथा झुग्गी झोंपड़ी में रहने वाले लोगों की राशन की डिमांड आने पर त्वरित कार्रवाई कर रहे हैं। कोरोना-19 के लॉकडाउन में मजदूरों तथा गरीब लोगों को घर में सुरक्षित रहकर राशन उपलब्ध हो रहा है तथा इसमें सामाजिक दूरी की अनुपालना भी सुनिश्चित हो रही है।

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बताया कि कांगड़ा जिला में झुग्गी झोंपड़ियों, मजदूरों तथा घूमंतु परिवारों को राशन इत्यादि की कमी नहीं हो इस के लिए ही हंगर हेल्प लाइन आरंभ की गई है तथा जिला में स्वयंसेवी संस्थाओं को अपने स्तर पर राशन इत्यादि वितरण के लिए मनाही की गई है ताकि सामाजिक दूरी की अनुपालना की जा सके। उन्होंने कहा कि सभी उपमंडलाधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि हंगर हेल्प लाइन पर सूचना मिलने के पश्चात तुरंत संबंधित परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया जाए।