Follow Us:

फोर्टिस कांगड़ा ने सैंपल भेजा था टांडा, निगेटिव आयी महिला की कोरोना रिपोर्ट

समाचार फर्स्ट डेस्क |

फोर्टिस हॉस्पिटल कांगड़ा में 67 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान कोरोना के लक्षण नजर आने पर, फोर्टिस कांगड़ा प्रबंधन ने गुरुवार को महिला के सैंपल टांड़ा भेजे । जिसकी रिपोर्ट आज आयी है । जिसमें  महिला की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है ।  

रिपोर्ट आने के बाद हमने फोर्टिस कांगड़ा के डायरेक्टर अमल सोलेमन से बात की । उन्होंने हमें बताया कि फोर्टिस कांगड़ा पहले से ही कोरोना को लेकर सभी जरुरी एहतियात बरत रहा है और आगे भी हम इसे जारी रखेंगे । हम अस्पताल के डाक्टर, कर्मीयों और आने वाले मरीजों की सुरक्षा से कोई समझौत नहीं करेंगे । कोरोना महामारी के इस दौर में जितने भी जरुरी उपाय किये जाने चाहिए, फोर्टिस वो सभी उपाय कर रहा है ।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि महामारी के इस दौर में हम लगातार लोगों को विशेषज्ञ सुविधाएं 24 घंटे दे रहे हैं । इसे आगे भी जारी रखेंगे ताकि आम लोगों को स्वास्थय सेवाओं का लाभ मिलता रहे । हमने ओपीडी को लेकर सवाल पूछा तो फोर्टिस कांगड़ा के डायरेक्टर अमल सोलेमन ने हमें बताया कि ओपीडी की सेवाएं पहले की ही तरह चालू रहेंगी ।