Follow Us:

मंडी जिला प्रशासन ने कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए बनवाईं एक हजार PPE किट्स: ADC

सचिन शर्मा |

मंडी जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जुटे योद्धाओं की सुरक्षा और बचाव के लिए एक और बड़ी पहल की है। प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर एक हजार व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट्स तैयार करवाई हैं। ये किट्स डॉक्टर, पुलिस, पैरामेडिकल स्टाफ व जमीनी स्तर पर पर काम कर रहे कर्मियों को मुहैया करवाई जा रही हैं।  

इस बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि प्रशासन यह सुनिश्चित बना रहा है कि जिला में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जुटे सभी कर्मियों के पास पीपीई किट्स हों। ताकि अगर कोई कोरोना एक्टिव केस सामने आए तो उससे निपटने वाले कर्मियों की सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम न हो।

प्रशासन ने किट्स बनाने के लिए विशेष मानक सामग्री मंगवाकर स्थानीय स्तर पर इन्हें तैयार करवाया है। लगभग 500 किट्स नेरचौक अस्पताल, पुलिस और एसडीएम कार्यालयों में दी जा चुकी हैं। प्रशासन आगे भी जरूरत पड़ने पर किट्स की आपूर्ति के लिए प्रयासरत रहेगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही नेरचौक मेडिकल कॉलेज और जोनल अस्पताल मंडी को पीपीई किट्स मुहैया करवाई हैं ।