Follow Us:

ऊना में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, एक और व्यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव

रविंद्र, ऊना |

जिला ऊना में कोरोना पॉजिटिव के केस कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बार भी मामला अंब उपमंडल का सामने आया है। अंब उपमंडल से 60 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव आया है। ऐसे में ऊना की चिंताएं कम नहीं हो रही है। जिला में अब कोरोना रोगियों की संख्या कुल 16 हो गई है। टांडा मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है।

बता दें कि आज जिला ऊना से 150 सैंपल जांच के लिए टांडा अस्पताल भेजे गए थे। पहले राउंड में  79 सेंपलों की रिपोर्ट आई है। जिनमें एक पॉजिटिव है और 73 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। जबकि 5 सेंपल रिपिट किए जाएंगे। इस एक मामले के साथ ही प्रदेश में अब कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है।

वहीं, जिला में एक और कोरना पॉजीटिव मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट में आ गया है। अंब उपमंडल में अब तक छह जगहों को हॉट स्पॉट बनाया गया है। यह मामला सामने आने के बाद एक हॉटस्पॉट और बढ़ सकता है।