Follow Us:

घरेलू हिंसा से जुड़े मामलों की शिकायत के लिए WhatsApp नंबर जारी

पी. चंद, शिमला |

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत लॉकडाउन अवधि के दौरान विभिन्न मीडिया के माध्यम से घरेलु हिंसा के मामले दर्ज हो रहे हैं। घरेलु हिंसा के मामलों की समस्याओं को निपटाने के लिए विभाग ने व्हाट्सऐप नंबर 7650066994 जारी किया है। पीड़ित महिलाएं घरेलु हिंसा से संबंधित शिकायतें इस नंबर पर दर्ज करवा सकती है।

उन्होंने कहा कि यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। विभाग ने सभी जिलों में वन स्टाॅप सेंटर भी स्थापित किए हैं, जिसके माध्यम से किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिला को आपातकालीन स्थिति में सहायता, बचाव सेवाएं, चिकित्सा सहायता, एफआईआर दर्ज करने मंे सहायता मनोवैज्ञानिक एवं सामाजिक समर्थन और परामर्श तथा अस्थाई आश्रय आदि सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी।